Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सांप्रदायकिता के खिलाफ एक बुलंद आवाज हैं...शशि थरूर ने कहा- मेरे दो नेता हैं खास, जानें कौन-कौन

Aryan
30 Jan 2026 4:34 PM IST
सांप्रदायकिता के खिलाफ एक बुलंद आवाज हैं...शशि थरूर ने कहा- मेरे दो नेता हैं खास, जानें कौन-कौन
x
शशि थरूर ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ संबंधों को लेकर सफाई दी। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने आज यानी शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं के साथ संबंधों को लेकर सफाई दी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में सांप्रदायकिता के विरूद्ध एक बुलंद आवाज हैं।

कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ने का विचार

शशि थरूर ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे मेरे दो नेता हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई कोच्चि महापंचायत के बाद विवाद के बारे में चर्चा की।

पार्टी में एकता को लेकर दिया बड़ा संदेश

वहीं, केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शशि थरूर ने पार्टी में एकता को लेकर एक बड़ा संदेश दिया है। बता दें कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ पिनारयी विजयन के नेतृत्व वाले मौजूदा LDF सरकार को सत्ता से हटाने पर विचार हो रहा है। इस मामले में थरूर ने कहा कि वे केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के कुल 140 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार करने की योजना पर काम करने में जुटे हैं।

Next Story