Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में आज बड़ी हलचल, 17 साल बाद लौट रहे तारिक रहमान, यूनुस सरकार को लग सकता है तगड़ा झटका...

Aryan
25 Dec 2025 11:06 AM IST
बांग्लादेश में आज बड़ी हलचल, 17 साल बाद लौट रहे तारिक रहमान,  यूनुस सरकार को लग सकता है तगड़ा झटका...
x
अंतरिम सरकार यूनुस के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हंगामे के बीच वहां की अंतरिम सरकार को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल अंतरिम सरकार यूनुस के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उनके इस्तीफे स्वीकृति भी दे दी है।

खुदाबख्श चौधरी को मोहम्मद यूनुस का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था

बता दें कि बांग्लादेश में पूर्व पुलिस महानिदेशक रह चुके खुदाबख्श चौधरी को 10 नवंबर 2024 को मोहम्मद यूनुस का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था। उनके इस्तीफे के बाद देश में काफी हलचल हो रही है, एक ओर विद्रोही नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं।

तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहे हैं

इस बीच बांग्लादेश की पूर्व पीएम के बेटे तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहे हैं। तारिक रहमान की वापसी से पहले ही बीते कल यानी बुधवार को राजधानी ढाका में एक चर्च के पास बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

बांग्लादेश में चुनाव का समय

बांग्लादेश में यह हंगामा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश के राष्ट्रीय चुनाव में 2 महीने से भी कम समय बचा है। बता दें कि बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होना है। यह चुनाव शेख हसीना सरकार के पतन के बाद होने वाला पहला राष्ट्रीय चुनाव है।

17 साल बाद मुल्क वापस लौट रहे हैं तारिक रहमान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज मतलब गुरूवार को 17 साल बाद वापस अपने मुल्क लौट आ रहे हैं। बता दें कि रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।

Next Story