
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- घरेलू शेयर बाजार में...
घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली, बीएसई सेंसेक्स 203.95 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दी। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 68.85 अंक बढ़कर 25,151.15 पर खुला जबकि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 203.95 अंक चढ़कर 82,457.41 पर पहुंचा।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर पहुंचा
डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर पहुंचा। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.97 पर खुला और फिर 85.92 तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, एफआईआई निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के परिणाम को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण घरेलू मुद्रा में वृद्धि नहीं हो सकी।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयरों में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई। इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पिछड़ गए जबकि सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इंफोसिस सर्वाधिक फायदे में रहीं।