
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- घरेलू शेयर बाजार में...
घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! सेंसेक्स 287.93 अंक चढ़ा, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा गिरा

नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर आ गया। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर और निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा गिरा
दरअसल, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 88.42 पर पहुंच गया। वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो भी फायदे में रहे जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन पिछड़ते नजर आए। वहीं इंफोसिस में 1.50 प्रतिशत की तेजी आई। आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के 18,000 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे बड़े शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।