Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स में 442.59 अंकों का उछाल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे चढ़ा

Shilpi Narayan
10 Sept 2025 11:07 AM IST
घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स में 442.59 अंकों का उछाल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे चढ़ा
x
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 442.59 अंक बढ़कर 81,543.91 पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। साथ ही आईटी शेयरों में तेजी ने भी बाजारों में आशावाद बढ़ाया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 442.59 अंक बढ़कर 81,543.91 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.2 अंक बढ़कर 24,992.80 पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.59 अंक उछलकर 81,543.91 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 124.2 अंक बढ़कर 24,992.80 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 88.13 पर खुला।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स और सन फार्मा पिछड़ते हुए नजर आए जबकि एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा फायदे में दिखाई दिए। वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।

दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता

बता दें कि इससे पहले भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के किसी सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं आएगी। वह आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने एक पोस्ट में विश्वास व्यक्त किया कि चल रही बातचीत उनके बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Next Story