Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गांव में पसरा था मातम...ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए जान बचा कर भागे मंत्री और विधायक, बॉडीगार्ड समेत कई घायल

Shilpi Narayan
27 Aug 2025 12:35 PM IST
गांव में पसरा था मातम...ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए जान बचा कर भागे मंत्री और विधायक, बॉडीगार्ड समेत कई घायल
x

नालंदा। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में मातम पसरा हुआ था। वहीं इस दौरान मंत्री के आने से बड़ा बवाल हो गया। इस मौके पर राज्य के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पहुंचे थे। जैसे ही दोनों नेता गांव में पहुंचे, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख मंत्री श्रवण कुमार और विधायक को किसी तरह जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले सड़क हादसे में गांव के 9 लोगों की मौत हुई थी।

मामले की जांच की जा रही है

कहा जा रहा है कि हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड और कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पहले से ही स्थानीय विधायक से नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी की वजह से जैसे ही वह गांव पहुंचे। लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

Next Story