Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चेहरे पर कोई अफसोस का भाव नहीं था...सोहरा कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने विपिन रघुवंशी ने VC में सोनम रघुवंशी को पहचाना

Aryan
28 Nov 2025 4:38 PM IST
चेहरे पर कोई अफसोस का भाव नहीं था...सोहरा कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने विपिन रघुवंशी ने VC में सोनम रघुवंशी को पहचाना
x
विपिन ने हत्याकांड से जुड़े घटना को सिलसिलेबार तरीके से कोर्ट को बताया।

नई दिल्ली। इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या के मामले में नया मामला सामने आया है। दरअसल मामले की सुनवाई के समय कोर्ट ने मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के बयान दर्ज किए हैं। इस दौरान मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट ने विपिन रघुवंशी से सोनम की पहचान करवाई।

विपिन रघुवंशी ने सोनम को पहचाना

सोहरा कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने विपिन रघुवंशी ने अपनी गवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई सोनम की पहचान कर पुष्टि की कि वीडियो फ्रेम में वही आरोपी है। विपिन ने हत्याकांड से जुड़े घटना को सिलसिलेबार तरीके से कोर्ट को बताया। हालांकि, गवाही का सबसे चौंकाने वाला पहलू वह था जो विपिन रघुवंशी ने सोनम के हाव-भाव को लेकर कोर्ट को जानकारी दी।

सोनम के चेहरे पर पछतावे की झलक नहीं थी

विपिन रघुवंशी ने जज को बताया कि जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सोनम का चेहरा दिखाया गया। तो उसके चेहरे के भाव से पछतावा नहीं झलक रहा था। गवाह के इस बयान को अभियोजन पक्ष के लिए खास माना जा रहा है। क्योंकि यह आरोपी के मानसिक स्थिति और घटना में उसकी कथित संलिप्तता को दर्शाता है।

राजा रघुवंशी ने दम तोड़ने से पहले दिए थे कुछ संकेत

इससे पहले भी विपिन रघुवंशी ने पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की थी, जो कि राजा सोनम की बातचीत से संबंधित थी। उन्होंने बताया था कि राजा रघुवंशी ने दम तोड़ने से पहले कुछ संकेत दिए थे।

न्यायिक कार्यवाही के लिए अहम

इस हत्याकांड में यह पहचान कार्यवाही बेहद खास मानी जा रही है। कोर्ट ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। वहीं, शिलोंग पुलिस द्वारा सौंपे गए सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर अब आगे की न्यायिक कार्यवाही होगी।

Next Story