
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वेज थाली में हड्डी...
वेज थाली में हड्डी नहीं, हरी मिर्च थी! गोरखपुर रेस्टोरेंट कांड में नया मोड़, रेस्टारेंट मालिक ने दिखाया कोई और वीडियो

गोरखपुर। कुछ समय पहले गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट की वेज थाली में हड्डी मिलने का मामला सामने आया था। जिसमें 31 जुलाई की रात 12 दोस्तों का ग्रुप एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। युवकों ने खाने में हड्डी मिलाने का आरोप लगाया था। इस पर रेस्टोरेंट की तरफ से सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया। इसमें युवक वेज थाली में हड्डी मिलाते नजर आए। दावा किया गया कि युवकों ने बिल न देने के लिए पूरा नाटक रचा। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
रेस्टारेंट मालिक ने दिखाया कोई और वीडियो
बता दें कि वायरल वीडियो में शशांक सिंह कह रहे हैं 'वीडियो में जो हड्डी दिखाई गई थी, वो असल में मिर्च थी। खाने के पहले मैंने इसके बारे में रेस्टोरेंट को बताया भी था। हमने एसपी सिटी को इस प्रकरण के बारे में बताया। उन्होंने इसकी गहनता से जांच की। जांच में ये सामने आया कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरीके से फर्जी है। अपने रेस्टोरेंट की साख बचाने के लिए रेस्टोरेंट मालिक ने पूरा प्रकरण दूसरे तरीके से दिखाया।
रेस्टारेंट मालिक का दावा गलत
एसपी सिटी ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामला कुछ और निकला। सीसीटीवी फुटेज में मिर्च देते हुए लड़का दिखाई दे रहा है, जबकि रेस्टोरेंट मालिक ने इसको हड्डी के रूप में दिखाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।
युवक शशांक का बड़ा दावा
शंशाक ने दावा करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरीके से फर्जी है। अपने रेस्टोरेंट की साख बचाने के लिए रेस्टोरेंट मालिक ने पूरा प्रकरण दूसरे तरीके से दिखाया। युवकों ने मीडिया से अपील की कि उनकी छवि को सुधारा जाए ताकि वे समाज में नजरें मिला सकें और बात कर सकें। इस प्रकरण की वजह से वे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं। हर कोई उनको गालियां दे रहा है।
रेस्टोरेंट में बिल ना देना पड़े, इसलिए नाटक करने का लगाया था आरोप
पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि युवक एक-दूसरे को कुछ दे रहे थे। रेस्टोरेंट की तरफ से दावा किया गया कि यह वही हड्डी थी जो वेज खाने में पाई गई थी। रेस्टोरेंट ने आरोप लगाया कि युवक बिल नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हड्डी मिलने का नाटक किया। इसके बाद सभी दोस्तों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया।