
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नेपाल में होगा...
नेपाल में होगा बांग्लादेश जैसा तख्तापलट! GEN-Z की ये अहम मांगे आई सामने, जानें क्या

नई दिल्ली। नेपाल में GEN-Z के प्रदर्शन के बाद से ही ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश जैसा तख्तापलट हो सकता है। जहां लाखों युवा सड़कों पर उतर आए हैं। तो वहीं उनकी 5 मुख्य मांगें सामने आई हैं। वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री केपी ओली इस्तीफा दें और जल्द चुनाव कराए जाएं। जनता की नाराजगी बढ़ रही है और नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा रहा है। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे GEN-Z का कहना है कि ओली सरकार का समय खत्म हो चुका है। अब हम आपकी लीडरशिप नहीं चाहते।
GEN-Z की ये है अहम मांगे
वहीं GEN-Z की ये अहम मांगे है। उनका कना है कि संसद को भंग किया जाए।सभी सांसद इस्तीफा दें। उन सीनियर अफसरों को तुरंत सस्पेंड किया जाए, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था। हमारे नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनाई जाए। अंतरिम सरकार के तहत जल्द चुनाव कराए जाएं।
जनता की मांगों का एक पोस्टर वायरल
सरकार के खिलाफ जनता की मांगों का एक पोस्टर वायरल है। जिसमें कहा गया है कि संसद ने जनता का विश्वास खो दिया है, अब वह हमारी आवाज नहीं है। 8 सितंबर को हर जान के लिए, हर छीनी हुई उम्मीद के लिए, हम आवाज उठाएंगे। हम और मजबूत होंगे। आपने लोकतंत्र का वादा किया था, लेकिन भ्रष्टाचार और तानाशाही दी। आप हर विद्रोह को दबाते रहे, लेकिन अब यह चक्र खत्म होगा। इस बार हम आपको अपने वोट से हराएंगे। वहीं युवाओं का कहना है कि आप नेता इसलिए बने क्योंकि हमने आपको चुना था, लेकिन आपने हमारे बच्चों को मारा। अब हम वो सत्ता वापस ले रहे हैं। हम आपको और आपकी सरकार को नहीं चाहते।
21 लोगों की मौत
बता दें कि नेपाल के युवाओं में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर गुस्सा है। वहीं सोमवार को लाखों की संख्या में युवाओं ने सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जबकि हिंसक प्रदर्शन में 21 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अब नेपाल सरकार ने बैन तो हटा लिया। लेकिन प्रधानमंत्री केपी ओली इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं। वहीं सरकार ने युवाओं से प्रदर्शन वापस लेने की भी अपील की है। हालांकि युवा और आम नागरिक काठमांडू में संसद के बाहर फिर इकट्ठा हो रहे हैं। इन्होंने आज विरोध प्रदर्शन तेज करने की बात कही है।