Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगले चार दिनों में भी ठंड और कोहरे से नहीं मिलेगी निजात! 30 जिलों में अलर्ट, जानें क्या आपके जिले का नाम भी है इनमें शामिल...

Aryan
26 Dec 2025 12:50 PM IST
अगले चार दिनों में भी ठंड और कोहरे से नहीं मिलेगी निजात! 30 जिलों में अलर्ट, जानें क्या आपके जिले का नाम भी है इनमें शामिल...
x
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए प्रदेश के लगभग 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

लखनऊ। पूरा देश कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहा है। यूपी में भी ठंड और कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। बीते कल की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धुंध की वजह से दृश्यता शून्य हो गई थी। इसके मददेनजर मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए प्रदेश के लगभग 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

पछिया हवाओं के असर से बढ़ी ठंड

दरअसल पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही पछिया हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में भी ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि इन चार दिनों में दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन रात के पारे में गिरावट आएगी। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद धूप भी खिल सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में। जौनपुर, बहराइच और सीतापुर में अत्यधिक शीत दिवस होने के आसार हैं।

Next Story