
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'गोल्ड पर नहीं लगेगा...
'गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ'...रूस यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रूस यात्रा से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया कि गोल्ड (सोना) पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कुछ दिन पहले संकेत दिए थे कि सोने की बार (विशेष रूप से 1 किलोग्राम और 100 औंस के वजन वाली) पर भारी टैक्स लगाया जाएगा।
ट्रंप ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें गोल्ड पर टैरिफ न लगाने को लेकर जानकारी दी है। दरअसल गोल्ड को लेकर बाजार में यह बात फैल गई थी कि इस पर भारी टैरिफ लगेगा, जिसके बाद सोने की कीमतों में भारी उछाल आ गया था, लेकिन अब ट्रंप ने सारी बात को साफ कर दिया है।
पिछले हफ्ते लेटर हुआ था जारी
वहीं पिछले हफ्ते अमेरिकी कस्टम अधिकारियों ने भी एक लेटर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दो मानक वजन (एक किलोग्राम और 100 औंस) वाली गोल्ड बार को टैरिफ के दायरे में रखा जाना चाहिए। इस लेटर के बाद सोना व्यापारियों और निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी कि इससे इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर असर पड़ेगा।
ट्रंप के इस एलान का क्या होगा असर
जानकारों की मानें तो ट्रंप के इस फैसले से वैश्विक गोल्ड मार्केट में स्थिरता बनी रहेगी। टैक्स की आशंका से जो अनिश्चितता और अस्थिरता उत्पन्न हुई थी, वह अब दूर हो गई है। साथ ही, इससे निवेशकों का विश्वास भी बना रहेगा, स्थिरता बनी रहेगी।
भारत पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने भारत से नाराज होकर उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि रूस युद्ध को बढ़ावा देने का काम करता है। ट्रंप भारत के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर भी नाराज हैं।