Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'सोने के शहर' में होगी Street of Gold, जानें कहां बन रहा दुनिया का पहला 'गोल्ड सिटी'...

Aryan
29 Jan 2026 8:30 PM IST
सोने के शहर में होगी Street of Gold, जानें कहां बन रहा दुनिया का पहला गोल्ड सिटी...
x
सोने का ये शहर, दुनिया की पहली गोल्ड स्ट्रीट होगा, जो पूरी तरह से सोने से बनी एक अनोखी सड़क होगी।

नई दिल्ली। आमतौर पर इंसान सोने को केवल गहनों के रुप में उपयोग करता है, लेकिन अब यह सपना हकीकत बनने वाला है। दरअसल एक ऐसा शहर तैयार किया जा रहा है, जहां सोना केवल दुकानों में न होकर गलियों और सड़कों की पहचान बनेगा। यह प्रोजेक्ट भव्यता का प्रतीक होने के साथ ग्लोबल कारोबार और टूरिज्म के लिहाज से भी बेहद खास बताया जा रहा है।

टूरिस्ट केन्द्र बनाने का मकसद

सोने का ये शहर, दुनिया की पहली गोल्ड स्ट्रीट होगा, जो पूरी तरह से सोने से बनी एक अनोखी सड़क होगी। इसे दुबई के डेरा में एक बड़े टूरिस्ट केन्द्र बनाने के मकसद से डिजाइन किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट रिटेल, होलसेल ट्रेडिंग, बुलियन और इन्वेस्टमेंट को एक ही छत के नीचे लाएगा, जिससे सोने और ज्वेलरी सेक्टर के लिए एक यूनिफाइड इकोसिस्टम बनेगा।

1000 से अधिक रिटेलर दुकानें होंगी

दुबई के अधिकारियों के मुताबिक गोल्ड स्ट्रीट में कम से कम 1000 से अधिक रिटेलर सोने की दुकानें होंगी। जिससे इन गलियों की पहचान सिटी ऑफ गोल्ड के तौर होगी। इस पहल से आकर्षण का केन्द्र रहे दुबई को एक नई पहचान मिलेगी। इससे दुबई की शान में चार चांद लगेगा। अधिकारियों ने बताया है कि गोल्ड स्ट्रीट के प्लान, डिजाइन और बाकी के प्लानिंग्स के बारे में आगे जानकारी दी जाएगी। लेकिन अभी इसको लेकर एक वीडियो जारी किया गया है।

सोना दुबई की सांस्कृतिक और व्यावसायिक बनावट की झलक

UAE सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि गोल्ड डिस्ट्रिक्ट और गोल्ड स्ट्रीट दोनों ही दुबई की कमर्शियल विरासत और सोने के व्यापार के लिए ग्लोबल सेंटर के तौर पर उसकी जगह को दिखाएंगे। दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमी एंड टूरिज्म के हिस्से, दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टैब्लिशमेंट के CEO अहमद अल खाजा ने कहा कि सोना दुबई की सांस्कृतिक और व्यावसायिक बनावट में गहराई से बुना हुआ है और ये हमारी विरासत, समृद्धि और उद्यम की स्थायी भावना का प्रतीक है।

Next Story