Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बेशर्मी की भी हद होती है... करारी हार के बाद ट्रॉफी लेकर भागा मोहसिन नकवी, BCCI ने लताड़कर कहा- भारत आनी चाहिए एश‍िया कप ट्रॉफी

Anjali Tyagi
29 Sept 2025 10:01 AM IST
बेशर्मी की भी हद होती है... करारी हार के बाद ट्रॉफी लेकर भागा मोहसिन नकवी, BCCI ने लताड़कर कहा- भारत आनी चाहिए एश‍िया कप ट्रॉफी
x

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर मैच अपने नाम किया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी विवाद जारी रहा। फाइनल के बाद भारतीय टीम ने साफ मना कर दिया था कि वह पाकिस्तानी सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष होने के नाते ट्रॉफी देने की जिद्द पर अड़ा रहा। हालांकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी ने ली। जिसके बाद आरोप लगे है कि मोहसिन नकवी खिताब और ट्रॉफी अपने साथ ले गया है।

मैच के बाद भारत ने किया ट्रॉफी लेने से इनकार

एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया ने एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पूरे रात ड्रामा चला, इस दौरान नकवी स्टेज पर ही इंतजार करते रहे। जिसके बाद भारतीय टीम के मेडल और ट्रॉफी लेने की बारी आई तो होस्ट साइमन डूल ने कहा- देवियों और सज्जनों, मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद ने सूचित किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं ले पाएगी। तो मैच के बाद की प्रस्तुति यहीं समाप्त होती है।

बीसीसीआई सचिव क्या बोले

टीम इंडिया द्वारा ACC प्रमुख और PCB चैयरमेन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से कहा, "भारत एक देश के साथ युद्ध लड़ रहा है और उस देश के एक नेता को हमें ट्रॉफी सौंपनी थी। हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करता हो। यही कारण है कि हमने वह ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति ट्रॉफी और पदक जो हमारे देश को दिए जाने हैं, अपने होटल के कमरे में ले जाएंगे। यह बिल्कुल अप्रत्याशित है।''

देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि उनकी सद्बुद्धि काम करेगी और वह जल्द से जल्द ट्रॉफी भारत वापस भेज देंगे जिससे नैतिकता की कुछ झलक मिलेगी। कम से कम हम उनसे यही उम्मीद तो करते हैं। नवंबर में दुबई में ICC सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में हम ACC अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध करने जा रहे हैं।

Next Story