Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'तुम्हारे जैसा कोई नहीं मेरे राजा…' माहिका ने किया रिश्ता कंफर्म, हार्दिक ने इस तरह किया प्यार का इजहार

Anjali Tyagi
10 Dec 2025 3:20 PM IST
तुम्हारे जैसा कोई नहीं मेरे राजा… माहिका ने किया रिश्ता कंफर्म, हार्दिक ने इस तरह किया प्यार का इजहार
x



मुंबई। भारत ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की। इस पूरे में मुकाबले में सबसे शानदार पारी हार्दिक पंड्या की रही। दरअसल हार्दिक ने इंजरी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की। हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और गेंदबाजी में डेविड मिलर का अहम विकेट लिया। मैच के बाद बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में हार्दिक ने 'मेरे पार्टनर को खास धन्यवाद' कहके इशारों-इशारों में अपने प्यार का इजहार किया और अपनी हालिया सफलता का श्रेय माहिका को दिया। इसके बाद माहिका ने भी बीसीसीआई के वीडियो पर रिएक्ट किया और कमेंट में लिखा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं मेरे राजा…'। इससे दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है।


जिसके बाद मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए अपना प्यार जताते हुए उन्हें "मेरा प्यार, मेरी ताकत" कहा।


हार्दिक ने इसी दौरान उन्होंने एक खास नाम शामिल किए बिना अपनी पार्टनर माहिका शर्मा की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, 'मेरे पार्टनर को खास धन्यवाद। जब से वह मेरी जिंदगी में आई हैं, तब से मेरी जिंदगी में बहुत अच्छी चीजें हो रही हैं।' इसके बाद माहिका ने भी बीसीसीआई के वीडियो पर रिएक्ट किया और कमेंट में लिखा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं मेरे राजा…'। इससे दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है।


बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर माहिका और अपने बेटे अगस्त्य के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने रिश्ते को आधिकारिक (official) किया था, जिसमें उन्होंने इसे अपने "बिग 3" (Big 3) बताया।


यह जोड़ी पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें सगाई की अफवाहें भी शामिल थीं, जिन्हें माहिका ने मज़ाकिया अंदाज़ में खारिज कर दिया था। हाल ही में, हार्दिक ने पैपराज़ी पर भी नाराजगी व्यक्त की थी, जब उन्होंने माहिका की तस्वीरें अनुचित एंगल से ली थीं, और मीडिया से गरिमा और सीमा बनाए रखने का आग्रह किया था।


हार्दिक और माहिका की नजदीकियां पहली बार अक्तूबर में मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं। इसके बाद उनकी बीच वेकेशन की फोटोज सामने आईं और फिर हार्दिक ने माहिका के साथ फैमिली फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर कीं। यह सब उनके 2024 में पत्नी नताशा स्टैनकोविक से तलाक के बाद सामने आया।

Next Story