
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यह लोग मुझे मरवा भी...
यह लोग मुझे मरवा भी देंगे...तेज प्रताप यादव का खुलासा! वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा को लेकर यह कहा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ही जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने डर के बारे में बयान दिया है। वहीं आज उनके भाई तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है। बता दें कि महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह लोग मुझे मरवा भी देंगे।
विरोधियों की वजह से लग रहा है डर
तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है क्योंकि उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि उनको अपने विरोधियों से डर लग रहा, वो खतरे में हैं।
भाई तेजस्वी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दीं। तेज प्रताप ने कहा कि हां तेजस्वी का जन्मदिन है। उसको जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं। उज्ज्वल भविष्य हो, आगे बढ़े, आशीर्वाद है। धन्यवाद।
वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई
दरअसल कल ही तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। फिलहाल यह सुरक्षा प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत प्रदान की गई है।




