Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उनको डर है कि मैं मुंह ना खोल दूं, तो...चहल को लेकर धनश्री ने किया बड़ा खुलासा, जानें ऐसा क्यों कहा मैं फिमेल सलमान खान बनूंगी...

Shilpi Narayan
17 Sept 2025 4:50 PM IST
उनको डर है कि मैं मुंह ना खोल दूं, तो...चहल को लेकर धनश्री ने किया बड़ा खुलासा, जानें ऐसा क्यों कहा मैं फिमेल सलमान खान बनूंगी...
x

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का इसी साल तलाक हुआ था। जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर चर्चा होते रहती है।


अब धनश्री वर्मा एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में उनका तलाक काफी चर्चा का विषय रहा है, जब युजवेंद्र ने एक पॉडकास्ट पर 'अपने शुगर डैडी खुद बनो' वाली टी-शर्ट पहनने पर कमेंट किया था तो धनश्री वर्मा पर क्रिकेटर को धोखा देने के आरोप लगे थे।


वहीं अब धनश्री अपने शो में को-कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान, चीटिंग के आरोपों पर रिएक्शन दिया है और चौंकाने वाला खुलासा किया है। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं, मैंने उसको ऑलरेडी पीछे छोड़ दिया है।


इसके बाद अरबाज ने कहा कि बाहर लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन जो अंदर फील होता है वो असली है मुझे भी कई बार अपने स्ट्रगल समझने पड़े हैं। वहीं अरबाज ने आगे कहा अभी वो जिनके साथ है, मैं उनको जानता हूं। हालांकि इस पर धनश्री ने रिएक्शन देते हुए कहा कि छोड़ो मुझे उनकी बात नहीं करनी है।


हालांकि अरबाज ने इस दौरान धनश्री से पूछा कि लोग ये बात कर रहे थे कि आपने चीट किया। इस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने कहा कि वो तो फैलाएंगे ना, फालतू बात, उनको डर है ना कि मैं मुंह ना खोल दूं तो दबाएंगे ना। अरबाज मैं बताऊंगी ना एक एक बात, आप ये शो आपको पीनट्स लगेगा।


बता दें कि धनश्री ने इस दौरान कहा नहीं, अब मुझे अपनी जिंदगी में किसी और की जरूरत नहीं है। मैं अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेल चुकी हूं, मैं इस इंडस्ट्री की फिमेल सलमान खान बनूंगी।

Next Story