
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टुकड़े-टुकड़े हो...
टुकड़े-टुकड़े हो गए...मसूद अजहर का कमांडर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-सब टुकड़ों में तक्सीम हो गए

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से करारा झटका दिया। वहीं इससे पाक को गहरा सदमा लगा था। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर को को कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसके बाद से ही कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। यहां तक कि खूंखार आतंकी मसूद अजहर का परिवार ऑपरेशन सिंदूर में तहस-नहस हो गया था। वहीं जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने आतंकी मसूद अजहर के परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है
अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए
बता दें कि उसने कहा है कि भारत ने जब 7 मई को बहावलपुर में हमला किया तो मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि मसूद अजहर के परिवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान काफी नुकसान पहुंचा है। इलियास ने मसूद अजहर के परिवार को लेकर कहा कि सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेवा, बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए, टुकड़ों में तक्सीम हो गए।
भारत के खिलाफ हमले की बनाई थी प्लानिंग
दरअसल, बहावलपुर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। यहां मरकज सुभान अल्लाह नाम की मस्जिद है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें जैश का मुख्यालय भी शामिल था। भारत के इस अटैक में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा था। इस दौरान सेना ने जैश का पूरा अड्डा तबाह हो गया था। हालांकि इसी अड्डे में मसूद अजहर का परिवार भी रहता था। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की थी कि जैश के मुख्यालय से भारत के खिलाफ हमले की प्लानिंग बनाई गई थी।
नौ आतंकी ठिकानों को किया था तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। भारत के अटैक में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। सेना ने बहावलपुर के साथ-साथ मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद को भी निशाना बनाया था।