Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एकता कपूर की 'नागिन 7’ में नई नागिन बनेंगी यह अभिनेत्री,जानें कौन हैं वह...

Aryan
3 Nov 2025 6:44 PM IST
एकता कपूर की नागिन 7’ में नई नागिन बनेंगी यह अभिनेत्री,जानें कौन हैं वह...
x

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' के आगामी सीजन 7 में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इसका ऐलान रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले के दौरान किया गया था। दरअसल सलमान खान ने खुद प्रियंका के नाम की घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार इस बार ‘नागिन 7’ की कहानी पहले से अधिक रोमांचक होगी। बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी दमदार अदाकारी से ‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ में फैंस का दिल जीत लिया था। अब दर्शकों को वो नए अवतार में दिखेंगी।


टीवी शो 'नागिन'

बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी टीवी शो 'नागिन' के आगामी सीजन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के सीजन फिनाले के समय सलमान खान के सामने उन्हें शो की मुख्य भूमिका के रूप में घोषित किया गया था। उस वक्त प्रियंका को सीजन 16 में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में से चुना गया था, जिससे उन्हें प्रसिद्धि दिलाई मिली थी। अब उन्हें टेलीविजन की दुनिया में सबसे अहम भूमिका के लिए चुना गया है।


प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा

प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि मुझे आज भी 'बिग बॉस 16' का वह पल याद है, जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली 'नागिन' मिल गई है और उनका यह वादा निभाना और मुझे इस विरासत के लिए चुनना वाकई एक सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कुछ भूमिकाएं एक एक्टर से एक कैरेक्टर से अधिक होने की मांग करती हैं। ये चीजें आपकी ताकत, आपकी सीमा और आपकी भावना को कड़ी चुनौती देती हैं और यह ठीक मेरे लिए बिल्कुल वैसा ही है।


दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना भाग्य की योजना

नागिन में काम करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेना है और मैं इसे बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करूंगी। सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना भाग्य की योजना से कम नहीं लगता। मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं।


गौरतलब है दस साल बाद भी नागिन दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रहा है।

Next Story