Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

2027 से 2031 तक इस देश को सौंपी वर्ल्ड कप की मेजबानी

Shilpi Narayan
20 July 2025 9:41 PM IST
2027 से 2031 तक इस देश को सौंपी वर्ल्ड कप की मेजबानी
x

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने घोषणा कर यह बताया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन WTC की मेजबानी इंग्लैंड करेगा।

बता दें कि कुछ समय पहले ही BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की मेजबानी करने की इच्छा सामने रखी थी। लेकिन ICC ने अनाउंसमेंट कर BCCI की सारी उम्मीदों को नाकाम कर दिया।

अब तक तीनों फाइनल मैच इंग्लैंड में खेले गए

अब तक हुए तीनों फाइनल मैच इंग्लैंड में ही हुए हैं और अब 2027, 2029 और 2031 का फाइनल भी इंग्लैंड की धरती पर ही खेला जाएगा।

BCCI ने की घोषणा

जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने आधिकारिक घोषणा करके बताया "WTC फाइनल के पिछले तीनों सफल आयोजनों को देखते हुए आईसीसी पुष्टि करता है कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सौंपी जा रही है।

भारत को क्यों नहीं सौंपी गई मेजबानी

अनुमान लगाया जा रहा है कि ICC ने भारत को अगले तीनों वर्ल्ड चैंपियन की जिम्मेदारी इसलिए नहीं सौंपी क्योंकि भारत के फाइनल में ना पहुंच पाने की स्थिति में फाइनल देखने आए फैन्स की संख्या में गिरावट दर्ज की जाती है। साथ ही भारत और पाकिस्तान पहले से ही एक-दूसरे के खिलाफ रहे हैं। इन दोनों पहलुओं के चलते ही बीसीसीआई की मांग ठुकराई जाने का कारण हो सकते हैं।

Next Story