Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इस क्रिकेटर की Ex वाइफ के 'अप्सरा' लुक ने मचाया कहर, फैंस बोले- उफ! गदर मचा दिया...

Anjali Tyagi
13 Dec 2025 3:20 PM IST
इस क्रिकेटर की Ex वाइफ के अप्सरा लुक ने मचाया कहर, फैंस बोले- उफ! गदर मचा दिया...
x



मुंबई। हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तुलना 'अप्सरा' से कर रहे हैं और 'रॉयल वाइब्स' (शाही अंदाज़) की तारीफ कर रहे हैं।


नताशा ने इन तस्वीरों में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने हैं।


इस बार नताशा ने डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला के आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्रालेट पहना है. इसके साथ सिल्क लॉन्ग फ्लोर टच स्कर्ट कैरी की है।


फैंस को उनका यह नया लुक बहुत पसंद आया और उन्होंने कमेंट्स में उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ की है।


हार्दिक और नताशा ने जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी, लेकिन वे अपने बेटे अगस्त्य की सह-परवरिश (co-parenting) कर रहे हैं।


उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

Next Story