Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप सरकार के इस फैसले से लाखों भारतीयों को लग सकता है झटका! भारत पैसे भेजने में चुकाना होगा अतिरिक्त टैक्स

Varta24 Desk
16 May 2025 4:43 PM IST
ट्रंप सरकार के इस फैसले से लाखों भारतीयों को लग सकता है झटका! भारत पैसे भेजने में चुकाना होगा अतिरिक्त टैक्स
x

नई दिल्ली। अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं अमेरिका में रह रहे भारतीयों को इस खबर से झटका लग सकता है। एनआरआई को अपने घर पैसे भेजने के लिए 5 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लग सकता है। ये टैक्स एच1 बी वीजाधारक और ग्रीन कार्डधारकों समेत जो भी दूसरे देश के लोग रहे हैं, उन्हें देना होग।

न्यूनतम पैसों का कोई उल्लेख नहीं

बता दें कि 'द वन बिग ब्यूटिफुल बिल' शीर्षक के साथ लाए गए इस बिल को यूएस हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी की तरफ से हाल में जारी किया गया है। उसमें ऐसे सभी तरह के पैसों के ट्रांसफर करने पर 5 प्रतिशट टैक्स लगाने के प्रावधान का जिक्र किया गया है। हालांकि इसमें न्यूनतम पैसों का कोई उल्लेख नहीं है। अमेरिकी संसद में लाए गए इस बिल के पास हो जाने के बाद लाखों भारतीयों पर इसका असर पड़ेगा। जो लोग वहां पर काम करते हैं और वहां से नियमित तौर पर अपने घर पैसे भेजते रहते हैं।

बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में रहते हैं

इसका मतलब ये है कि अब अमेरिका से कम पैसे भेजने पर भी उसे टैक्स देना होगा, अगर वो अमेरिकी नागरिक न हो या फिर उसे अमेरिकी नागरिकता न मिली हो। ये टैक्स जहां से पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, वहीं पर काटा जाएगा। बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में रहते हैं। एनआरआई से सबसे ज्यादा पैसा भेजे जाने वाले शीर्ष देशों की सूची में भारत भी शामिल है। 2024 के मार्च में जारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक सर्वे के अनुसार, साल 2023-24 के दौरान अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने वहां से 32 अरब डॉलर अपने देश में अपने परिवार और रिश्तेदारों को भेजे थे। विदेश मंत्रालय के एक अनुमान के अनुसार करीब 45 लाख भारतीय इस समय अमेरिका में रह रहे हैं।

Next Story