Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'स्कूल बचाओ आंदोलन' की यह आंशिक जीत है...आप संसद संजय सिंह ने कहा- 2 अगस्त को लखनऊ में होगा प्रदर्शन

Shilpi Narayan
1 Aug 2025 9:30 PM IST
स्कूल बचाओ आंदोलन की यह आंशिक जीत है...आप संसद संजय सिंह ने कहा- 2 अगस्त को लखनऊ में होगा प्रदर्शन
x
संसद संजय सिंह का कहना है कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर आखिरकार योगी सरकार को कुछ हद तक पीछे हटना पड़ा है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। आप संसद संजय सिंह ने कहा कि कई स्कूल अभी भी बंद होने के कगार पर हैं और लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। वहीं उनका कहना है कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर आखिरकार योगी सरकार को कुछ हद तक पीछे हटना पड़ा है। आप के प्रदेश भर में चल रहे 'स्कूल बचाओ आंदोलन' की यह आंशिक जीत है, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

सुप्रीम कोर्ट में भी बच्चों का स्कूल बंद नहीं करने की गुहार लगाई

वहीं संजय सिंह का कहना है कि शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन होगा। इसमें हजारों अभिभावक, शिक्षक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान बच्चे को उसका स्कूल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं देने पर आंदोलन तेज करने की सरकार को चेतावनी दी जाएगी। हालांकि उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2 अगस्त को सुबह 11 बजे इको गार्डन पहुंचकर इस निर्णायक आंदोलन का हिस्सा बनिए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी बच्चों का स्कूल बंद नहीं करने की गुहार लगाई।

स्कूलों को बचाने की नहीं बच्चों के भविष्य को बचाने की लड़ाई

वहीं आप सांसद ने कहा की स्कूलों को विलय करने का प्रदेश सरकार का यह फैसला बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ऐसे तमाम स्कूलों में गया, जहां के स्कूल तीन-तीन किलोमीटर दूर कर दिए गए थे। मैंने वहां अभिभावकों के साथ पदयात्रा भी की। संजय सिंह ने कहा कि इस दौरान देखा गया कि रास्ते में जंगल और जंगली जानवर जैसे बंदर आदि का भी खतरा है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ स्कूलों को बचाने की नहीं बच्चों के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। सरकार की नीतियां अगर बच्चों को स्कूल से दूर करेंगी, तो हम सड़कों पर उतरकर उन्हें वापस स्कूल तक पहुंचाएंगे।

Next Story