Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यह हमारे मजहब के खिलाफ है...अलीगढ़ के स्कूल में वंदे मातरम का विरोध जताने पर सहायक शिक्षक निलंबित, BSA ने लिया एक्शन

Aryan
13 Nov 2025 12:38 PM IST
यह हमारे मजहब के खिलाफ है...अलीगढ़ के स्कूल में वंदे मातरम का विरोध जताने पर सहायक शिक्षक निलंबित, BSA ने लिया एक्शन
x
राष्ट्रगान के बाद जैसे ही शिक्षक और विद्यार्थियों ने वंदे मातरम गाना शुरू किया तो सहायक अध्यापक शमसुल हसन इस पर आपत्ति जताने लगा।

अलीगढ़। अलीगढ़ से एक खबर सामने आई है। दरअसल अलीगढ़ के विकासखंड लोधा के हाईस्कुल शाहपुर कुतुब में प्रार्थना सभा के समय हंगामा मच गया, जब सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने वंदे मातरम के गायन का विरोध किया। इतना ही नहीं इस मामले ने तूल पकड़ लिया, उसके बाद शिकायत की गई। मामले की जांच के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अध्यापक हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में वंदे मातरम राष्ट्रगीत की अनिवार्यता कर दी है।

यह था मामला

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा रानी ने जानकारी दी कि विद्यालय में प्रार्थना सभा चल रही थी। राष्ट्रगान के बाद जैसे ही शिक्षक और विद्यार्थियों ने वंदे मातरम गाना शुरू किया तो सहायक अध्यापक शमसुल हसन इस पर आपत्ति जताने लगा। शिक्षकों ने कहा कि हसन ने वंदे मातरम को अपने मजहब के खिलाफ बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।

प्रधानाचार्य ने कहा

प्रधानाचार्य ने कहा कि हसन ने वंदे मातरम बोलने से इनकार किया, इसके साथ ही दूसरे शिक्षकों से कहा कि यह नारा स्कूल में नहीं चलेगा। इससे स्कूल का माहौल बिगड़ गया। इस मामले में सहायक अध्यापक चंद्रपाल सिंह, प्रेमलता, सबीहा साबिर, महेश बाबू और राजकुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी लिखित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हसन के रवैये से विद्यालय में विवाद की स्थिति बन गई, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो गया।

अध्यापक शमसुल हसन ने कहा

वहीं, शमसुल हसन ने कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। उनका कहना है कि स्कूल में पहली बार वंदे मातरम बोलने कहा जा रहा था, इसलिए उन्होंने अनुरोध किया था कि ऐसा न किया जाए। हसन ने आगे कहा कि इसी बात को लेकर सहकर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए और गलत आरोप लगा दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने फौरन स्कूल पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि हसन का आचरण शासन के निर्देशों खिलाफ था।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का आदेश किया जारी

बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट में यह पाया गया कि सहायक अध्यापक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन शासनादेश के तहत अनिवार्य किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का विरोध अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।


Next Story