Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यह हाइड्रोजन बम नहीं है...वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशान, कहा- वोट को कहीं से किया जा रहा हाईजैक

Shilpi Narayan
18 Sept 2025 11:22 AM IST
यह हाइड्रोजन बम नहीं है...वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशान, कहा- वोट को कहीं से किया जा रहा हाईजैक
x

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही वोट चोरी के आरोप में बीजेपी को घेरा है। दरअसल, राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं वोट चोरी पर जो कुछ भी कह रहा हूं, बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। राहुल ने कहा कि मेरे पास इसका सबूत भी है। राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।

6018 वोट डिलीट किए

राहुल गांधी ने कहा कि हम सबूतों के साथ अपनी बात रखने वाले हैं। चुनाव आयोग चुनाव के बाद सिस्टमेटिकली लाखों वोटर्स को टारगेट करके उनके नाम हटा रहा। कर्नाटक के आनंद में साल 2023 के चुनाव में किसी ने 6018 वोट डिलीट किए गए हैं। खासतौर पर इनमें दलित और ओबीसी वोटर शामिल हैं।

14 मिनट में 12 वोट हटाने की कोशिश की गई

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि वोट को कहीं से हाईजैक किया जा रहा है। टारगेट कर वोट काटने की कोशिश की जा रही है। कर्नाटक में बाहर से वोट चोरी की कोशिश हुई। 14 मिनट में 12 वोट हटाने की कोशिश की गई। एक शख्स के नंबर पर दो फॉर्म भरे गए। 36 सेकेंड में ही दो फॉर्म भरे गए और जमा किए गए। कर्नाटक CID ने मामले में चुनाव आयोग को 18 लेटर लिखे।

कर्नाटक के कुछ लोगों का उदाहरण दिया

बता दें कि उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम काट दिए गए। राहुल गांधी ने कर्नाटक के कुछ लोगों का उदाहरण दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान एक शख्स ने कहा, कुल 12 लोगों के नाम डिलिट किए गए हैं। मैंने नाम हटाने के लिए न ही किसी को बुलाया था और न ही मैसेज भेजा था। राहुल ने कहा कि नागराज नाम के व्यक्ति के दो फॉर्म भरे गए हैं और दोनों 36 सेकंड में भर दिए गए। फॉर्म भरने के लिए कोई दूसरे राज्य से फोन लेकर आया था और ये फॉर्म उसी से भरे गए हैं।

राज्य के बाहर से मोबाइल फोन मंगवाए

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि आइए बात करते हैं कि यह कैसे किया जा रहा है और मैं क्यों कह रहा हूं और हम क्यों कह रहे हैं कि यह एक केंद्रीकृत तरीके से किया जा रहा है और यह किसी व्यक्ति का उपयोग करके नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किया जा रहा है। सीरियल नंबर देखिए... एक सॉफ्टवेयर बूथ में पहला नाम चुन रहा है और उसका उपयोग वोटों को हटाने के लिए कर रहा है। किसी ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक स्वचालित प्रोग्राम चलाया कि बूथ पर पहला मतदाता आवेदक ही हो। उसी व्यक्ति ने राज्य के बाहर से मोबाइल फोन मंगवाए, और उनका उपयोग आवेदन दाखिल करने के लिए किया और हमें पूरा यकीन है कि यह एक केंद्रीकृत तरीके से और बड़े पैमाने पर किया गया था। यह किसी कार्यकर्ता के स्तर पर नहीं किया गया था; यह एक बहुत ही सरल स्तर पर किया गया था।

Next Story