Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ई बात ठीक नैखे पवन भैया...बोले खेसारी- पवन भैया ने मेरी बीवी को लेकर...

Aryan
7 Nov 2025 6:18 PM IST
ई बात ठीक नैखे पवन भैया...बोले खेसारी- पवन भैया ने मेरी बीवी को लेकर...
x
जनसभा में खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

पटना। भोजपुरी सिंगर और छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने आज यानी पिथनी हाई स्कूल मैदान में राजेश यादव के समर्थन में जनसभा की। राजेश यादव दिनारा से आरजेडी के प्रत्याशी हैं। इस जनसभा में खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

सरकार बदलना है आवश्यक

खेसारी लाल यादव ने कहा कि सरकार बदलना जरूरी है, जिससे रोजगार के अवसर मिले। मां से आशीर्वाद लेकर रोज काम की तलाश में बाहर जाते हैं, फिर इसी मां के आंचल में सोते हैं। आने वाले समय में बिहार में ऐसा माहौल बने कि हमारे बच्चों को यहीं रोजगार मिल सके।

जाति-धर्म से ऊपर उठकर बिहार को बदलना होगा

खेसारी ने आगे कहा कि लोग मुझे सनातन विरोधी कहते हैं, लेकिन मैं कहता हूं जितनी मंदिर बनानी है बनाइए। लेकिन सोचिए आपने शादी क्यों की? मंदिर में ही घंटा बजाते रहिए, शादी करके खूब मजे ले रहे हैं। इसलिए सबसे पहले जाति-धर्म से ऊपर उठकर बिहार को बदलना होगा।

पवन सिंह पर कसा तंज

इस दौरान खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर भी तंज कसते हुए कहा कि पवन भैया ने मेरी बीवी को लेकर मीडिया में जो कहा वो सबको पता है। यही पवन भैया थे जिनके लिए लोकसभा चुनाव में मैंने जान लगाकर प्रचार किया था, यहां तक कि मेरे पिताजी ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया था। लेकिन आज वही पवन भैया छपरा में जाकर मेरे खिलाफ प्रचार कर दिए। यही फर्क है मेरे और उनकी सोच में।

महागठबंधन ने जीती 100 सीटें

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में महागठबंधन ने 100 सीटें जीत ली हैं। हम लोग यह चुनाव जीतने जा रहे हैं, बिहार में बदलाव तय है। खेसारी लाल यादव के जाने के बाद भी उनके समर्थक देर तक ‘खेसारी लाल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे।

गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव ने जनता से कहा कि बिहार बदलेंगे ना? ताकि आपके बच्चे सवाल न पूछें कि जब बिहार बदल रहा था तब आपने गलत को क्यों चुना?


Next Story