Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, मेरी गलती है... राहुल गांधी को यह नहीं करने का है पछतावा, जानें ऐसा क्यों कहा

Shilpi Narayan
25 July 2025 5:20 PM IST
यह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, मेरी गलती है... राहुल गांधी को यह नहीं करने का है पछतावा, जानें ऐसा क्यों कहा
x
खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठों के सरदार हैं। झूठ बोलने का ही उनका काम है।

नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़ों और दलितों के लिए लड़ते हैं। अगर लोकसभा चुनाव में 30 सीटें और आतीं तो हम सत्ता में होते।

आप लोगों को समझना चाहिए, ये देश को गुमराह कर रहे हैं

वहीं इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठों के सरदार हैं। झूठ बोलने का ही उनका काम है। दो करोड़ नौकरी देंगे, झूठ बोले। काला धन देश में लाकर पैसे दूंगा, वो भी झूठ बोले। एमएसपी को लेकर झूठ बोले। ओबीसी वर्ग की आय बढ़ाने को लेकर भी झूठ बोले। हर चीज पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। अपने जीवन में खासकर संसद में वो झूठ बोलते हैं। आप लोगों को समझना चाहिए, ये देश को गुमराह कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा मुझे लगता है कि मैंने गलती की

बता दें कि इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैंने गलती की। मैंने ओबीसी की उस तरह रक्षा नहीं की जैसी मुझे करनी चाहिए थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस समय आपके मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाया।

मैं उस गलती को सुधारने जा रहा हूं

वहीं राहुल गांधी ने आगे तहा कि कहा कि मुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके (ओबीसी) इतिहास, आपके मुद्दों के बारे में थोड़ा भी पता होता, तो मैं उसी समय जाति जनगणना करा लेता। यह मुझसे हुई गलती है। यह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, यह मेरी गलती है। मैं उस गलती को सुधारने जा रहा हूं।

Next Story