Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुंडागर्दी की यह राजनीति कहीं काम नहीं करती... राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के तीखे बयानों पर भाजपा-शिवसेना ने दी यह सख्त नसीहत

Anjali Tyagi
19 July 2025 12:17 PM IST
गुंडागर्दी की यह राजनीति कहीं काम नहीं करती... राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के तीखे बयानों पर भाजपा-शिवसेना ने दी यह सख्त नसीहत
x
निशिकांत दुबे के पटक-पटक के मारेंगे वाले बयान पर राज ठाकरे ने डुबो-डुबो के मारेंगे की बात कही थी।

मुंबई। महाराष्ट्र में भाषा को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। एमएनएस चीफ राज ठाकरे और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग चल रही है। दरअसल दुबे के पटक-पटक के मारेंगे वाले बयान पर ठाकरे ने डुबो-डुबो के मारेंगे की बात कही। इस पर निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे की चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने हिंदी सिखा दी? बता दें कि ठाकरे ने मराठी न बोलने पर थप्पड़ मारने की बात कही जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। ऐसे में दोनों के बिगड़े बोल के बीच भाजपा और शिवसेना ने दोनों को सख्त नसीहत दी।

भाजपा और शिवसेना ने दोनों को दी सख्त नसीहत

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह 'पटक पटक के मारना', 'डूबा डूबा के मारना' क्या है? इस मानसिकता से बाहर निकलें और हमें महाराष्ट्र के लिए अपना विजन प्लान बताएं। आप महाराष्ट्र के लिए क्या करना चाहते हैं? गुंडागर्दी की यह राजनीति कहीं काम नहीं करती है। आज, हमें यह समझना होगा कि हम एक विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इस पर रचनात्मक बयान दें। यह 'मरना, पीटना, घुस के कानून को अपने हाथ में लेना' किसी को शोभा नहीं देता।

वहीं, भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि कोई किसी को समुंदर में डूबो के मार नहीं सकता। इस देश में हम संविधान का सम्मान करते हैं। संविधान की रक्षा के लिए तुकाराम ओम्बले जैसे शहीदों की कोई कमी नहीं है। अगर कोई किसी को डुबाने जाएगा तो कई पुलिस वाले होंगे, जो ऐसा होने नहीं देंगे।

निशिकांत दुबे ने क्या कहा था

दरअसल कुछ दिनों पहले मराठी न बोलने को लेकर एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिस पर निशिकांत दुबे ने कथित तौर पर कहा था, "पटक-पटक के मारेंगे।" उनके इस बयान पर काफी विवाद हो गया था। गोड्डा से सांसद ने कहा था, "हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों को मुंबई में मारने वाले अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू बोलने वालों को मारकर दिखाओ, तमिल और तेलगू बोलने वालों को मारकर दिखाओ।" उन्होंने आगे कहा था, "अगर इतने ही बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु तुमको पटक-पटक के मारेंगे।"

राज ठाकरे ने क्या कहा था?

राज ठाकरे ने मीरा रोड पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं कुछ कहता हूं तो वो तुरंत हेडलाइन बन जाती है, लेकिन जब बीजेपी सांसद ने बयान दिया था तब किसी ने ध्यान नहीं दिया। वो बिहार के सांसद दुबे बोल रहे थे कि हम मराठियों का पटक-पटक कर मारेंगे। मैं निशिकांत दुबे को चैलेंज करता हूं, दुबे तुम मुंबई आओ, तुमको समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे। एक बात समझ लो तुम्हारी सरकार होगी बंद कमरे में लेकिन हमारी सरकार रास्ते पर है। अगर मराठी को लेकर कोई कुछ बोला तो वो बुरी तरह से मार खाएगा, ये याद रखना। राज ठाकरे ने आगे कहा, 'मुंबई के मीरा रोड में जो कुछ हुआ, जिसे पीटा गया, वो सही हुआ। उसे महाराष्ट्र स्टाइल में जवाब दिया गया। महाराष्ट्र में रह रहे हो, शांति से रहो, मराठी सीखो। हमारा तुमसे कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन अगर मस्ती करोगे तो महाराष्ट्र स्टाइल में समझा देंगे।'

Next Story