
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी यादव के इस...
तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ा! क्या टूट जाएगा RJD-कांग्रेस गठबंधन? जानें पूरा मामला

पटना। बिहार विधानसभा को लेकर सियासी पारा गरमा गई है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर मंथन कर रहे हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है, कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। आज रविवार को मुजफ्फरपुर के कांटी में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विकास के मामले में विफल कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा हम वापस आएंगे
तेजस्वी यादव ने रैली में सम्बोधन के दौरान कहा किहम वापस आएंगे। याद रखिएगा कि राजद सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर, बोचहां, गायघाट और कांटी जैसे इलाकों की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से पूरे राज्य में चुनाव की तैयारी करने की अपील की। उन्होंने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को भी जनता के सामने रखा।
भाजपा मताधिकार को कमजोर करना चाहती है
तेजस्वी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों के मताधिकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। बता दें, हाल ही में तेजस्वी राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे ।
पिछले चुनाव में 144 सीटों पर लड़ी थी RJD
राजद ने विपक्षी गठबंधन के तहत 2020 के विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनाई थी। वहीं, कांग्रेस को उस समय 70 सीटें मिली थीं, लेकिन वह केवल 19 सीटें ही जीत पाई। लेकिन इस बार कांग्रेस का दावा है कि वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है।
महागठबंधन में हो रही है खींचतान
तेजस्वी यादव के इस बयान से महागठबंधन में खींचतान हो रही है। हाल ही में जब महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल पूछा गया था, तो राहुल गांधी ने चुप्पी साध लिया था। ऐसे में तेजस्वी का यह दावा असली दावेदार के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करते दिखाई दे रहा है।