Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका! बल्लेबाज के नाक पर चोट लगने की वजह से हुए आउट

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 6:30 PM IST
भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका! बल्लेबाज के नाक पर चोट लगने की वजह से हुए आउट
x

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान को एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। वहीं बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 की टीमों का आमना-सामना होगा। सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए दोनों ही टीम के लिए जीत जरूरी है। एक खिलाड़ी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान नाक में चोट लगी।

पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के बीच पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के साथ होने वाले सुपर सिक्स मुकाबले से पहले उनके विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शायान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 18 साल के मोहम्मद शायान को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी। वह पेसर की गेंद पर विकेटकीपिंग करते समय गेंद उनके नाक पर जा लगी। अस्पताल में स्कैन से नाक में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि उनकी जगह बाद में कोई नया खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाएगा।

भारत के साथ पाक का आखिरी मुकाबला अहम

पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम को तुरंत विकेटकीपर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ओपनर हमजा जहूर भी विकेटकीपर हैं। वह भारत मैच और आगे के मुकाबलों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दें कि शायान ने मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ओर से दो मैच खेले। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अभियान के पहले मैच में सात रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड से हार के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड को 6 विकेट, जिम्बाब्वे को 8 विकेट और न्यूजीलैंड को भी 8 विकेट से हराकर अच्छी लय पकड़ी। अब वह सुपर सिक्स स्टेज में हैं। भारत के साथ उनका आखिरी मुकाबला काफी अहम है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा।

Next Story