Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ खूब जुड़ा था नाम, अफेयर की खबरों से हो गई थी टीवी की ये एक्ट्रेस परेशान, बताई आपबीती

Anjali Tyagi
30 Oct 2025 7:30 PM IST
क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ खूब जुड़ा था नाम, अफेयर की खबरों से हो गई थी टीवी की ये एक्ट्रेस परेशान, बताई आपबीती
x



मुंबई। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कुछ ना कुछ अफवाहें तुल पकड़ ही लेती है। किसी भी हस्ती का नाम किसी ना किसी के साथ जोड़ दिया जाता है। ऐसा ही कुछ छोटे पर्दे पर रोबोट बहू बन लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ हुआ। दरअसल 2024 में रिद्धिमा पंडित और क्रिकेटर शुभमन गिल की दिसंबर में शादी की अफवाहें जोरों पर थीं। इस वजह से सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली भी काफी परेशान हो गई थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की और बताया कितना गंदा एक्सपीरियंस था।


रिद्धिमा पंडित ने एक इंटरव्यू को दौरान कहा,'एक क्रिकेटर जिन्हें मैं जानती नहीं, कभी मिली नहीं। लेकिन वो रूमर इतना बड़ा हो गया कि कुछ कह नहीं सकते।


रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों ने कहा कि ये अफवाह हमने खुद उड़ाई। भला हमें किसी प्रकार की कोई अफवाह उड़ाने की क्या जरूरत है। कहां से आ जाते हैं ऐसे कनेक्शन। रिद्धिमा ने कहा कि हम कभी मिले नहीं, एक छत के नीचे रहे नहीं। हुआ क्या था एक पार्टी में जहां मैंने उन्हें सिर्फ देखा था। वहां बहुत सारे लोग थे, जिनमें से 300 लोग काफी ज्यादा फेमस थे।


रिद्धिमा ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि ये नहीं हो सकता भाई। कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई फैन पेज आपको साथ देखना चाहता है तो ऐसे ट्रेंड चला देता है लेकिन, इस रूमर ने मुझे और मेरी फैमिली को बहुत ज्यादा परेशान किया है।


रिद्धिमा ने आगे कहा कि लोग हमेशा ही क्रिकेटर्स को सही नजर से देखते हैं और एक्टर्स को गलत नजरो से देखते है। रिद्धिमा ने कहा कि मुझे तो उस बारे में बात करने से भी एलर्जी होती है। क्योंकि मैं उससे कभी मिली भी नहीं और इतनी बड़ी और स्ट्रांग अफवाह फैल गई।

Next Story