Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मनोरंजन के हिसाब से यह वीकएंड काफी खास! जानें ओटीटी पर इस हफ्ते क्या है स्पेशल

Shilpi Narayan
15 Aug 2025 7:00 PM IST
मनोरंजन के हिसाब से यह वीकएंड काफी खास! जानें ओटीटी पर इस हफ्ते क्या है स्पेशल
x

नई दिल्ली। आज देश में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं शनिवार को जन्माष्टमी के त्योहार की रौनक रहने वाली है और उसके बाद रविवार की छुट्टी। कुल मिलाकर यह वीकएंड काफी खास है। फिल्मी प्रेमियों के लिए मनोरंजन के हिसाब से भी यह वीकएंड काफी खास है। वहीं थिएटर्स में जहां 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी फिल्में लगी हैं तो ओटीटी पर कुछ खास देखने को मिलेगा।


तेहरान

जॉन अब्रहाम अभिनीत यह एक्शन फिल्म 14 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। जॉन के अलावा इसमें मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी हैं।


नाइट ऑलवेज कम्स

यह अमेरिकी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है।


कोर्ट कचहरी

जैसा कि नाम से ही साफ है यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है। यह बुधवार 13 अगस्त, 2025 से सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। इसमें पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और पुनीत बत्रा जैसे सितारे हैं। यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है, जो परम माथुर पर आधारित है।


अंधेरा

'अंधेरा' जो कि हॉरर फिल्म है। प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला अभिनीत यह एक सॉइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। यह गुरुवार 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।


'मां'

जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई काजोल अभिनीत फिल्म 'मां' आज ओटीटी पर आ चुकी है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है।


सारे जहां से अच्छा

यह स्पाई थ्रिलर सीरीज बुधवार 13 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी इंडियन जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के इर्द-गिर्द है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Next Story