Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इस साल देशभक्ति से ओतप्रोत वाली फिल्मों का रहेगा बोलवाला, जानें कौन-कौन सी लिस्ट में है शामिल...

Aryan
26 Jan 2026 5:30 PM IST
इस साल देशभक्ति से ओतप्रोत वाली फिल्मों का रहेगा बोलवाला, जानें कौन-कौन सी लिस्ट में है शामिल...
x

मुंबई। धुरंधर और बॉर्डर 2 दोनों फिल्मों ने बॉलीवुड में सफलता का परचम लहराया है। वहीं जल्द ही देशभक्ति फिल्मों की झड़ी लगने वाली है। बता दें कि आने वाले महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जो कि देश के जज्बे, वीरता और बलिदान की कहानियां बड़े पर्दे पर दिखाएंगी।


सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बाद बॉलीवुड में एक बार फिर देशभक्ति और वॉर फिल्मों ट्रेंड बढ़ता दिखाई दे रहा है। कई ऐसी आगामी फिल्में हैं जो देश के लिए जोश, जज्बा और गर्व प्रस्तुत करने वाली है।


फरवरी के महीने में अजय अनिरुद्ध के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वीर मुरारबाजी- द बैटल ऑफ पुरंदर’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मराठा योद्धा मुरारबाजी देशपांडे की बहादुरी पर आधारित है।


सीक्वल ‘धुरंधर 2’ आने वाला है जिसमें एक बार फिर रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 मार्च को पर्दे पर दिखेगी।


सलमान खान की देशभक्ति फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


प्रभास स्टारर फिल्म ‘फौजी’ को हनु राघवपुडी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे जबकि जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म का खास किरदार रहेंगे।


आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ भी देशभक्ति की थीम पर बनी है। शिव रवैल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

Next Story