
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तान के गूगल...
पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड्स में छाया यह भारतीय युवा खिलाड़ी! बाबर आजम को भी छोड़ा पीछे, जानिए चर्चा किसकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में गूगल ट्रेंड्स के 2025 के आंकड़े सामने आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एथलीट रहे हैं, जिन्होंने बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक शर्मा की लोकप्रियता में यह उछाल 2025 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के कारण आया, जहां उन्होंने अपने आक्रामक खेल से सभी का ध्यान खींचा।
प्रदर्शन ने बढ़ाया अभिषेक का क्रेज
जानकारी के मुताबिक अभिषेक शर्मा की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह 2025 एशिया कप में उनकी आक्रामक और शानदार बल्लेबाजी है। बता दें कि एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में 31 रन और सुपर फोर में 39 गेंदों में 74 रन की तेजतर्रार पारियों ने उनकी लोकप्रियता बढ़ा दी। सुपर-फोर मुकाबले में उन्होंने 39 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेलकर भारतीय कैंप में नई उम्मीद जगाई। हालांकि फाइनल में उन्हें फहीम अशरफ ने जल्दी आउट कर दिया था। भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही थी।
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक पाकिस्तान में नंबर 1 सर्च्ड एथलीट बने हैं। शीर्ष पांच में अभिषेक शर्मा एकमात्र गैर-पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। इसमें हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद अब्बास ने जगह बनाई है। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी इस रेस में पीछे रह गए, जो फैंस के बीच अभिषेक की जबरदस्त फॉलोइंग को दर्शाता है।
भारत में भी अभिषेक शर्मा टॉप-3 में शामिल
बता दें कि सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी अभिषेक शर्मा 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप-3 लोगों में शामिल है। अभिषेक की फैन फोलाइंग हर जगह दखने को मिल रही है। इस सूची में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य के नाम शामिल है। इसके अलावा महिला क्रिकेटरों में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉप-10 में जगह बनाई। सीएसके के तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शेख राशिद, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल भी लिस्ट में शामिल रहे।




