Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जो लोग फोन पर ये वीडियो देखते हैं... हिजाब विवाद पर मैथिली ठाकुर ने दिया रिएक्शन! बोली-जैसा सोचता है वो वैसा...

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 7:00 PM IST
जो लोग फोन पर ये वीडियो देखते हैं... हिजाब विवाद पर मैथिली ठाकुर ने दिया रिएक्शन! बोली-जैसा सोचता है वो वैसा...
x

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का वीडियो सामने आने के बाद से ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हिजाब खींचने के बाद नीतीश कुमार निशाने पर हैं। इस मामले को लेकर देश के अलग-अलग पार्टी के नेता सीएम नीतीश से माफी की मांग कर रहे हैं। इस पर अब बीजेपी की विधायक और जानी मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग फोन पर ये वीडियो देखते हैं, जो जैसा सोचता है वो वैसा समझता है।

मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी

हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर खुद से जो बोलेंगे वो ज्यादा सटीक जानकारी होगी। इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी। विधायक बनने के एक महीने पूरे होने पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। महिला और बाल विकास समिति की मैं मेंबर बन चुकी हूं।

हर एक काम धीरे धीरे चलते जा रहा है

अलीनगर का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर एक काम धीरे धीरे चलते जा रहा है। मैं ये चाहता हूं कि सीता नगर नाम के साथ वो जगह भी सीता नगर जैसी लगे। इसलिए जो विकास के प्रगति पर जो हम चले हैं और ये जो मेरी नई जर्नी है, नाम के अनुरूप वो सार्थक हो सके इसलिए मेरा ध्यान दोनों तरफ है। हर एक काम को एक-एक करके पूरा करना है। मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की जो समस्याएं हमने सुनीं उसका निवारण हम सात निश्चय के तहत करने वाले हैं। ये हम सभी लोगों के लिए अच्छी बात है कि लोगों की समस्याओं पर तुरंत काम किया जा रहा है।

Next Story