Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हैदराबाद में एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Aryan
8 Dec 2025 12:02 PM IST
हैदराबाद में एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
x
इंडिगो एयरलाइन पर संकट चल रहा है, जो कि तक खत्म नहीं हुआ है।

हैदराबाद इंडिगो एयरलाइन का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच हैदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राजीव गांधी एयरपोर्ट पर तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज यानी सोमवार को ईमेल कर विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके मद्देनजर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

इंडिगो फ्लाइट 6E7178 को बम से उड़ाने की दी गई धमकी

केरल के कन्नूर से हैदराबाद जो गई, उस इंडिगो फ्लाइट 6E7178 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट LH-752 और ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-हैदराबाद की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। इस ईमेल आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

विमानों की हुई जांच

हालांकि, तीनों विमान सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर लैंड हो गए हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत यात्रियों को खाली कराया और सबको सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। विमानों को सबसे पहले आइसोलेशन एरिया में पहुंचाया गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और बम स्क्वॉड टीमों ने सभी विमानों की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन पर संकट चल रहा है, जो कि तक खत्म नहीं हुआ है। इसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों से इंडिगों की सैंकड़ों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। वहीं, इंडिगो ने आज यानी सोमवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे से रवाना होने वाली 62 उड़ानें और यहां पहुंचने वाली 65 उड़ानें रद्द की हैं।


Next Story