Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक करोड़ की चोरी, तीन गिरफ्तार, 70 लाख बरामद

DeskNoida
8 May 2025 11:00 PM IST
एक करोड़ की चोरी, तीन गिरफ्तार, 70 लाख बरामद
x
पुलिस के अनुसार, यह मामला 25 अप्रैल को सामने आया जब एक कैश कलेक्शन कंपनी के मैनेजर जयकिशन ने शिकायत दी कि उनके एक कर्मचारी योगेश ने मयूर विहार फेज-1 इलाके में नकदी इकट्ठा करते समय 99 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

दिल्ली पुलिस ने 99 लाख रुपये की नकदी चोरी के मामले को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अब तक 70 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, यह मामला 25 अप्रैल को सामने आया जब एक कैश कलेक्शन कंपनी के मैनेजर जयकिशन ने शिकायत दी कि उनके एक कर्मचारी योगेश ने मयूर विहार फेज-1 इलाके में नकदी इकट्ठा करते समय 99 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

पांडव नगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि योगेश ने अपने भाई मुकेश, चचेरे भाई राहुल और दोस्त पंकज उर्फ सानू के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया कि ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे।

6 मई को पुलिस को पहली सफलता मिली जब मुकेश को उत्तर प्रदेश के दाउदपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके पास से 51.3 लाख रुपये बरामद हुए। इसके बाद दिल्ली में हुए ऑपरेशन के दौरान राहुल और पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया, और इनके पास से 13 लाख रुपये की नकदी और चोरी की रकम से खरीदा गया एक महंगा मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने चोरी के पैसे से करीब 7 लाख रुपये कर्ज चुकाने और यात्रा पर खर्च किए। फिलहाल मुख्य आरोपी योगेश फरार है, लेकिन उस पर तकनीकी निगरानी रखी जा रही है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश और राहुल निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे थे, जबकि पंकज पहले कैश कलेक्शन कंपनी में काम करता था। इन तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले नहीं रहा है।

Next Story