Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ही मैन के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी का धर्मेंद्र के लिए इमोशनल पोस्ट, ऐसे किया उनके साथ बिताए पलों को याद

Shilpi Narayan
27 Nov 2025 12:06 PM IST
ही मैन के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी का धर्मेंद्र के लिए इमोशनल पोस्ट, ऐसे किया उनके साथ बिताए पलों को याद
x

मुंबई। बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और फैंस भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी काफी दुखी हैं। अब निधन के 3 दिन बाद एक्ट्रेस ने धरम पाजी को याद किया है और उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। साथ में एक्ट्रेस ने कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं जो साथ में बिताए गए उनके पलों की यादें ताजा कर रही हैं।

मेरे अच्छे और खराब समय में मेरा साथ दिया

धरम जी…वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले, असल में, वो मेरे लिए सब कुछ थे। उन्होंने हमेशा मेरे अच्छे और खराब समय में मेरा साथ दिया। वो बड़ी आसानी से अपने दोस्ताना व्यवहार की वजह से मेरे परिवार के करीब आ गए। वो सभी उन सभी के साथ प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे।

जीने के लिए ढेर सारी यादें बचीं

हेमा ने आगे धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी का जिक्र करते हुए कहा कि पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स में सबसे अलग एक यूनिक आइकॉन बना दिया। उनकी शोहरत और कामयाबियां फिल्म इंडस्ट्री में ताउम्र रहेंगी। मेरा जो निजी नुकसान हुआ है, उसे बयान नहीं किया जा सकता और जो उनके जाने से खालीपन पैदा हुआ है वो कुछ ऐसा हो जो मेरी पूरी जिंदगी मेरे साथ रहने वाला है। कई सालों तक साथ रहने के बाद अब मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेर सारी यादें बची हैं।

Next Story