
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तीन जिलों की तीन...
तीन जिलों की तीन लड़कियां... तीनों तीन महीने से घर से थी गायब! ट्रेन में छुपकर कर रही थीं यात्रा... जानें आगे की कहानी

मुरादाबाद। जम्मू से हावड़ा जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में तीन किशोरियां टीटीई स्टाफ को मिलीं। वह बिना टिकट छिपकर ट्रेन के एसी कोच में बैठी थीं। पूछताछ की तो पता चला कि तीन माह से उन्हें किसी ने बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह वे तीनों निकलकर भागी हैं। जिसके बाद टीटीई स्टाफ ने उन्हें मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया। जहां से तीनों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। बाल कल्याण समिति के वन स्टॉप सेंटर में तीनों की काउंसिलिंग की जा रही है।
किसी बड़े रैकेट की आशंका जताई जा रही
जानकारी के मुताबिक किशोरियों द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों में किसी बड़े रैकेट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि तीनों पहले भी घर से भाग चुकी हैं। ट्रेन में मिलीं किशोरियों में एक बिहार की है। एक किशोरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले और एक अन्य अमरोहा के जोया की रहने वाली है।
परिजनों से चाइल्ड लाइन की टीम का हुआ संपर्क
बता दें कि तीनों तीन माह से घर से गायब हैं। बस्ती निवासी किशोरी के परिजनों से चाइल्ड लाइन की टीम का संपर्क हुआ है। परिजनों को मुरादाबाद बुलाया गया है जिससे उन्हें उनकी बेटी सौंपी जा सके। बस्ती के एक थाने में उसके घर से गायब होने का मामला भी दर्ज है। फिलहाल परिवार के लोगों के आने का इंतजार है।
तीनों किशोरियों की काउंसलिंग हो रही
तीनों किशोरियों का मेडिकल करवा लिया गया है और साथ ही उनकी काउंसलिंग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीओ जीआरपी अनिल वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।