Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुरुग्राम क्लब के 3 बाउंसर गिरफ्तार, मारपीट में 3 लोग अस्पताल में भर्ती

DeskNoida
14 Aug 2025 1:00 AM IST
गुरुग्राम क्लब के 3 बाउंसर गिरफ्तार, मारपीट में 3 लोग अस्पताल में भर्ती
x
पुलिस के अनुसार, 12 जून को सूचना मिली थी कि तीन लोग घायल अवस्था में नारायणा अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों के एक साथी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ क्लब के बाउंसरों ने मारपीट की।

गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-29 स्थित मिराज क्लब के तीन बाउंसरों को जून में हुई मारपीट की घटना के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन बाउंसरों ने तीन ग्राहकों की पिटाई कर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, 12 जून को सूचना मिली थी कि तीन लोग घायल अवस्था में नारायणा अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों के एक साथी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ क्लब के बाउंसरों ने मारपीट की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनका समूह रात करीब 2.20 बजे क्लब से निकल रहा था, तभी बाउंसरों ने लाठियों, बोतलों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। पीड़ितों ने चार बाउंसरों की पहचान नंद किशोर, नितिन पांडे, सूर्य नारायण मंडल और रोहित के रूप में की।

सोहना क्राइम टीम ने मंगलवार को दमदमा गांव के रहने वाले अनिल, और गुरुग्राम के लालखेड़ी गांव के अजय व रोहित को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पीड़ितों ने शराब पीने के बाद उनके साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद यह घटना हुई। फिलहाल आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।

Next Story