Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी में किन्नर के तीन मंजिला मकान को विस्फोट से उड़ाया, मलबे में दबकर तीन घायल

DeskNoida
23 Dec 2025 3:00 AM IST
यूपी में किन्नर के तीन मंजिला मकान को विस्फोट से उड़ाया, मलबे में दबकर तीन घायल
x
धमाका इतना जोरदार था कि मकान की पिछली दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि आसपास की अन्य दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में एक किन्नर के तीन मंजिला मकान के पिछले हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की पिछली दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि आसपास की अन्य दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। इस विस्फोट में मलबे की चपेट में आकर तीन किन्नर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

घटना चहनियां-धानापुर मार्ग पर स्थित मोहरगंज की है, जहां पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर खुशबू किन्नर का निजी मकान स्थित है। रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे मकान के पिछले हिस्से की दीवार से सटाकर विस्फोट किया गया। उस समय घर के अंदर लगभग 15 किन्नर सो रहे थे। अचानक हुए धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद मकान के अंदर धुआं भर गया, जिससे सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे।

इलेक्ट्रिक वायर से लगाया गया विस्फोटक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान घटनास्थल से इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने इलेक्ट्रिक वायर के जरिए ही विस्फोटक सामग्री लगाकर ब्लास्ट किया था। धमाके की चपेट में आने से घर में सो रहीं तीन किन्नर—लवली, सोनी और मोनी—को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा कारण

खुशबू किन्नर की तहरीर पर बलुआ थाना पुलिस ने सराय गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू, मनोज सिंह, विकास सिंह और विशाल सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पैसे के लेन-देन से जुड़ा पुराना विवाद बताया जा रहा है, जो इस हिंसक वारदात की वजह बना।

दो लोग हिरासत में, जांच जारी

मामले को लेकर प्रभारी एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मोहरगंज में रविवार देर रात हुए विस्फोट से मकान को नुकसान पहुंचा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र कर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट किस तरह कराया गया और इसमें किस प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल हुआ, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी के पास इस तरह की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस विस्फोटक वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story