Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोग जिंदा जले, हाईवे पर नहीं थी पानी की व्यवस्था

Aryan
17 Dec 2025 10:26 AM IST
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोग जिंदा जले, हाईवे पर नहीं थी पानी की व्यवस्था
x
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया

अलवर। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पिकअप में आग फैल गई। आग के तेज होने के कारण पिकअप में सवार लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया

राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भयानक सड़क हादसे में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि अनुमान है कि पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पिकअप में आग फैल गई।

तीनों लोगों के शव सीट पर चिपके हुए मिले

पिकअप में जिंदा जले दो लोग मध्यप्रदेश और एक हरियाणा का रहने वाला था। एएसआई ने बताया कि पिकअप में मिले तीनों शवों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप को पीछे से टक्कर मारी गई। सही कारण की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई

पिकअप में लगी आग के विकराल रूप को देखकर एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों में दहशत फैल गई। आग के बाद गाड़ियों का काफिला पूरी तरह से रुक गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक रेस्क्यू शुरू हुआ, पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर वाहन चालकों और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन एक्सप्रेस-वे पर आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बेबस नजर आए।

Next Story