Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी में बाघ और भेड़िया ले रहे लोगों की जान तो मध्य प्रदेश में अनजान जानवर का खौफ! 12 दिनों में छह ने तोड़ा दम, जानें क्या है दास्तां

Anjali Tyagi
4 Jun 2025 7:30 PM IST
यूपी में बाघ और भेड़िया ले रहे लोगों की जान तो मध्य प्रदेश में अनजान जानवर का खौफ! 12 दिनों में छह ने तोड़ा दम, जानें क्या है दास्तां
x
यूपी के पीलीभीत में कल एक बाघ घर के भीतर से महिला को खींचकर मार डाला और बहराइच में एक भेड़िया दो साल के मासूम को निगल गया। इस बीच एमपी के बड़वानी में एक रहस्यमयी जानवर ने जिले में अब तक 17 लोगों को काटा है।



भोपाल/पीलीभीत। उत्तरप्रदेश में जहां बाघ और भेड़िया ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है वहीं मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के कुछ गांव में रहस्यमयी जानवर की दहशत है। यूपी के पीलीभीत में कल एक बाघ घर के भीतर से महिला को खींचकर मार डाला और बहराइच में एक भेड़िया दो साल के मासूम को निगल गया। इस बीच बड़वानी में एक रहस्यमयी जानवर ने जिले में अब तक 17 लोगों को काटा है। इनमें से छह लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। करीब 13 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अज्ञात जानवर की तलाश में जुटा हुआ है। अब तक जानवर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं, अनजान जानवर के काटने से घायल लोगों का अस्पताल और घर पर ही रखकर इलाज किया जा रहा है।


क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, अनजान जानवर की दहशत बड़वानी जिले में पांच मई को शुरू हुई है। खूंखार जानवर ने रात में लिंबई गांव में 17 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुछ दिन बाद इन घायलों में गंभीर परिणाम सामने आए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। 23 मई को एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। जिससे गांवों में हड़कंप मंच गया। 27 मई और 2 जून को भी एक-एक मौत हो गई। इस तरह 11 दिन में छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हैरानी की बात यह है कि छह लोगों की मौत के बाद भी, यह साफ नहीं है कि किस जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया था।


सर्चिंग के दौरान किसी भी जानवर का शव नहीं मिला...

बड़वानी डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि विभाग की टीम ने घटना के बाद मौके पर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। घटनास्थल के आसपास के जंगली इलाके की सर्चिंग भी लगातार की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी जानवर के पग मार्क या कोई ऐसा सबूत नहीं मिला। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर कुत्ते जैसा लग रहा था, लेकिन वे ऐसा पुख्ता तौर पर नहीं कह पा रहे हैं। वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान किसी भी जानवर का शव और जानवर का सबूत नहीं मिला है।

मृतकों के परिवार को आठ-आठ लाख रुपये का मुआवजा

जानकारी के मुताबिक आब तक प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिवार को आठ-आठ लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई है। इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्च भी उठाया जा रहा है।


यूपी के पीलीभीत में बाघ और बहराइच में भेड़िया का आतंक, दो की मौत

यूपी के पीलीभीत में बाघ और बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी है। पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घर के बाहर बर्तन धो रही 45 साल की रेश्मा देवी को बाघ उठा ले गया। बाद में घर से कुछ दूर रेश्मा का शव खून से लथपथ मिला। वही बहराइच के फखरपुर क्षेत्र के कोठवल कला में 2 साल का आयुष अपनी मां के साथ सो रहा था। देर रात भेड़िया उसे उठा ले गया। मासूम का शव सुबह में क्षतविक्षित हालत में मिला। उसके दोनों हाथ और एक पैर गायब थे।

Next Story