
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तिलक वर्मा बने भारत के...
तिलक वर्मा बने भारत के नए रन-चेज मास्टर, विराट कोहली का बड़ा रिकार्ड तोड़ा, उप कप्तान गिल को भी पछाड़ा

नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20आई मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिग्गज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं तिलक किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए।
तिलक वर्मा ने सधी हुई बैटिंग की
बता दें कि नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए तिलक ने धर्मशाला में 35 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। इस पारी के साथ ही तिलक वर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने समझदारी से सधी हुई बैटिंग की। उन्होंने उप-कप्तान शुभमन गिल का साथ दिया औ टीम को रन चेज में काफी आगे ले गई। 25 रन की नाबाद पारी के साथ ही तिलक वर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई में औसत 70.50 पहुंच गया, जो कि बतौर भारत बैटर इस फॉर्मेट में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है।
कोहली को पीछे छोड़
उन्होंने विराट कोहली को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ (कम से कम 300 रन) के दौरान औसत 70.28 का रहा। वहीं, तिलक वर्मा का टी20आई में रन चेज करते हुए औसत अब 68 का है। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिनका औसत इस फॉर्मेट में 67.1 का रहा।
तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका- 70.50
विराट कोहली बनाम पाकिस्तान-70.28
विराट कोहली बनाम श्रीलंका- 67.8
केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज-58.83
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज- 57.0
कोहली का औसत 67.10 का रहा
बता दें कि तिलक वर्मा ने अभी तक बाद में बैटिंग करते हुए 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों की पारियों में 543 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 72 रन का रहा है और उनका औसत 68 का रहा जबकि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर के दौरान 48 मैच खेलते हुए 2013 रन बनाए। इस दौरान कोहली का औसत 67.10 का रहा।
टी20 इंटरनेशनल में रन चेज के मामले में बेस्ट बैटिंग औसत (कम से कम 500 रन)
तिलक वर्मा- 68
विराट कोहली- 67.1
एमएस धोनी- 47.71
जेपी डुमिनी- 45.55
कुमार संगकारा- 44.93




