Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नवजात शिशु को रोने से चुप कराने के लिए मां ने रख दिया फ्रिज में! जानें फिर इसके बाद क्या-क्या हुआ

Aryan
9 Sept 2025 10:00 PM IST
नवजात शिशु को रोने से चुप कराने के लिए मां ने रख दिया फ्रिज में! जानें फिर इसके बाद क्या-क्या हुआ
x
महिला ने 15 दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है।

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल एक महिला ने अपने 15 दिन के नवजात शिशु को फ्रिज में रख दिया। उसके बाद सोने चली गई। जब बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी तो दादी किचन में पहुंची। उन्होंने फ्रिज का दरवाजा जब खोला, तो उसमें नवजात मिला। फिर दादी ने उसे बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गई। बच्चे का चेकअप करावाकर फिर घर लौटी।

मां की बातें सुनकर घर वाले हो गए हैरान

जब घरवालों ने बच्चे की मां से पूछा कि बच्चा फ्रिज में कैसे पहुंचा तो उसने कहा कि सो नहीं रहा था, इसलिए फ्रिज में रख दिया। मां की बातें सुनकर घरवाले हैरान हो गए। फ्रिज में जब बच्चे को ठंड लगी तो नवजात जोर से रोने लगा। इस कारण दूसरे कमरे में सो रही महिला की सास की नींद टूट गई।

परिवार ने बहू को तांत्रिक को दिखाया

परिवार को लगा कि बहू पर भूत-प्रेत का चक्कर है। इसलिए बहू को तांत्रिक के पास लेकर गए। झाड़-फूंक करवाया फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। अब घरवाले इस महिला का इलाज साइकेट्रिक से करा रहे हैं।

महिला पोस्टपार्टम डिसऑर्डर से ग्रसित है

यह मामला कटघर थाना क्षेत्र का है। जब्बार कॉलोनी करुला में 23 साल की एक महिला अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती है। महिला का पति पीतल का कारीगर है। महिला ने 15 दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के बाद ही महिला पोस्टपार्टम डिसऑर्डर से ग्रसित हो गई थी। लेकिन घरवाले को महिला की इस मानसिक बीमारी के बारे में पता ही नहीं था। ऐसे में महिला की बीमारी बढ़ती गई।

बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए

दादी ने फ्रिज खोलकर बच्चे को बाहर निकाला, फिर बच्चे के दादा और पिता को जानकारी दी। तीनों लोग गुस्से में बहू के कमरे में घुस गए, देखा तो वह गहरी नींद में सो रही थी। तीनों लोग यही सोचने लगे आखिर बच्चा फ्रिज में कैसे पहुंचा। हालांकि, वे लोग बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे।

डॉक्टर ने कहा

डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद कहा कि बच्चा ठीक है। फिर परिवार वाले बच्चे को लेकर घर वापस आ गए। इतना सब हो जाने के बाद भी बहू सोती रही। इस पर पति ने गुस्से में उसे उठाया और पूछा कि बच्चा कहां है, तो महिला ने सीधा जवाब दिया फ्रिज में है। महिला का जवाब सुनकर सब परेशान हो गए।



Next Story