Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीमार मां की देखभाल के लिए पत्नी को मायके से घर लाया, फिर खेत पर ले जाकर काट डाला, पूरी कहानी जानकार हो जाएंगे हैरान

Aryan
21 Nov 2025 12:59 PM IST
बीमार मां की देखभाल के लिए पत्नी को मायके से घर लाया, फिर खेत पर ले जाकर काट डाला, पूरी कहानी जानकार हो जाएंगे हैरान
x
शांति की हत्या की सूचना पर देर शाम बहन राधा, मां जानकी और मायके के अन्य लोग थाने पहुंचे और हंगामा किया।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल एक पति ने अवैध संबंध के शक में खेत में लकड़ी बीनते हुई पत्नी की गर्दन और सिर पर फावड़ा का वारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही यूपी-112 डायल कर पुलिस को सूचना भी दी। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल से हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।

महिला के भाई की शिकायत पर हुई प्राथमिकी दर्ज

मायके वालों को जब सूचना मिली तो थाने पहुंचे कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए हंगामा कर दिया। महिला के भाई की शिकायत पर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हत्यारोपी राजमिस्त्री का काम करता है

अचलगंज थाना क्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर गांव का रहने वाला होरीलाल लोधी खेती के साथ राजमिस्त्री का भी काम करता है। होरीलाल ने जानकारी दी कि वह अपने 38 वर्षीय पत्नी शांति को काम के बहाने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में ले गया था। उसने खेत की जुताई के लिए लकड़ियां हटाने के लिए कहा। उसी वक्त शांति लकड़ी बीनने लगी थी।

पत्नी से हुआ था विवाद

होरीलाल ने पत्नी से जब कुछ पूछा तो उसने ठीक से जवाब नहीं दिया। इस बात पर विवाद हो गया। होरी ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से नजदीकी संबंध का शक था। उसने जब पूछा तो पत्नी ने शांति ने कहा कि जिस दिन पकड़ना तब कोई आरोप लगाना। इस पर उसने गुस्से में आकर उसके सिर पर फावड़ा मार दिया। शांति की हत्या की सूचना पर देर शाम बहन राधा, मां जानकी और मायके के अन्य लोग थाने पहुंचे और हंगामा किया। बहन राधा ने आरोप लगाया कि होरीलाल बहन पर बेवजह शक करता था। आए दिन पीटता था लेकिन बहन ने कभी पुलिस से शिकायत नहीं की। आक्रोशित परिजन पुलिस से आरोपी को सामने लाने की मांग करने लगे। इसे लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि भाई चंद्रशेखर की तहरीर पर पति होरीलाल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों ने कहा कि हत्यारोपी की मां अस्वस्थ है। उनका कानपुर में इलाज चल रहा था, इसलिए बीमार मां की देखभाल के लिए मायके में रह रही पत्नी को राजमिस्त्री लेकर आया था। मां ने बिलखते हुए कहा कभी सपने में नहीं सोचा था कि हत्या कर देगा। शांति की बहन राधा कानपुर हैलट में काम करती है। बताया कि बहनोई होरीलाल की मां के दिमाग में बीमारी थी। इलाज के लिए 10 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया था।


Next Story