Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत विपक्षी नेताओं ने बापू को किया याद

Anjali Tyagi
30 Jan 2026 10:25 AM IST
महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत विपक्षी नेताओं ने बापू को किया याद
x

नई दिल्ली। आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि मना उन्हें याद कर रहा है। ऐसे में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गज नेताओं ने बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पीएम ने किया पोस्ट

पीएम नोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि -पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया। इसमें वह शक्ति है जो बिना हथियार के दुनिया को बदल सकती है। ‘अहिंसा परमो धर्मस्तथाऽहिंसा परन्तपः। अहिंसा परमं सत्यं यतो धर्मः प्रवर्तते।’ (अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है, अहिंसा ही सबसे बड़ा तप है और अहिंसा ही परम सत्य है, जिससे धर्म की स्थापना होती है।)

राजघाट पर श्रद्धांजलि

राजघाट स्थित बापू के स्मारक पर सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यहाँ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्प अर्पित किए।

राहुल गांधी ने भी किया याद

राहुल गांधी ने लिखा कि- महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं - वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी एक नफ़रत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की।मगर राष्ट्रपिता ने हमें आज़ादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताक़त से बड़ी सत्य की शक्ति होती है - और हिंसा व भय से बड़े अहिंसा और साहस। यह सोच मिट नहीं सकती, क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। बापू को उनके शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

अन्य प्रमुख नेता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने भी बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग को विश्व के लिए प्रेरणादायक बताया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी के आदर्शों को मानवता के लिए मार्गदर्शक बताया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नफरत का जवाब बापू के बताए प्रेम और अहिंसा के मार्ग से देने का आह्वान किया।

Next Story