Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

2001 के संसद हमले की बरसी आज! पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को पुष्पांजलि

Anjali Tyagi
13 Dec 2025 10:43 AM IST
2001 के संसद हमले की बरसी आज! पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को पुष्पांजलि
x

नई दिल्ली। आज 2001 के संसद हमले की बरसी है। आज पूरा देश उन सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने 24 वर्ष पहले 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई। जिसमें नेता भी शामिल है। बता दें कि पीोएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संसद पहुंचीं। साथ ही लोकसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संसद पहुंचे।

शहीदों को पुष्पांजलि

बता दें कि इस अवसर पर संसद भवन परिसर में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य संसद भवन में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

Next Story