
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बजट सेशन का दूसरा दिन...
बजट सेशन का दूसरा दिन आज! पीएम ने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि सभी MPs ने इसे सीरियसली लिया

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि "कल प्रेसिडेंट का भाषण 140 करोड़ भारतीयों के भरोसे का इजहार था, उनकी काबिलियत का लेखा-जोखा था और उनकी उम्मीदों, खासकर युवाओं की उम्मीदों का खाका था। सभी MPs के लिए, प्रेसिडेंट ने उन्हें गाइड करने के लिए भी कई बातें कहीं। सेशन की शुरुआत में और 2026 के लिए प्रेसिडेंट ने जो उम्मीदें जताई थीं - मुझे पूरा भरोसा है कि सभी MPs ने इसे सीरियसली लिया।
25 साल का अहम चरण शुरू
PM मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। अब दूसरे चौथाई हिस्से की शुरुआत हो रही है। विकसित भारत 2047 के टारगेट पाने के लिए इन 25 साल का अहम चरण शुरू हो चुका है। सदी के इस दूसरे चौथाई हिस्से का पहला बजट पेश होने वाला है। हम नेक्स्ट जेनेरेशन रिफॉर्म की तरफ आगे बढ़े। समय व्यवधान का नहीं समाधान का है। अब योजना सिर्फ फाइल तक नहीं लाइफ तक पहुंचती है।
आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश करेंगी
बजट सेशन 2026 का आज दूसरा दिन है। लोकसभा में आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार के एक-एक पैसे का हिसाब दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश करेंगी। इसमें जीडीपी ग्रोथ, महंगाई, बैंक-एग्रीकल्चर समेत तमाम क्षेत्रों के प्रदर्शन और एक्सपोर्ट में बढ़ती ताकत का जिक्र हो सकता है। जान लें कि इकोनॉमिक सर्वे हर साल बजट के आने से एक दिन पहले पेश किया जाता था, लेकिन इस बार यह 2 दिन पहले लोकसभा में पेश होने वाला है।




