
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आज पूर्व प्रधानमंत्री...
आज पूर्व प्रधानमंत्री की 101वीं जयंती! राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गजों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित वाजपेयी जी के स्मारक स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम ने किया पोस्ट
देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।
संस्कृत के श्लोक का उद्धरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया। बकौल प्रधानमंत्री मोदी, वाजपेयी ने राष्ट्रहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने सदैव अटल जाकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एक्स हैंडल पर वीडियो संदेश जारी करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल जाकर भी उन्हें नमन किया।
लखनऊ में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ का दौरा करेंगे, जहाँ वे अटल जी की याद में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में अटल जी के साथ-साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।




