Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

2023 के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे, 15 सितंबर तक इन राज्यों का भी करेंगे दौरा

Aryan
13 Sept 2025 10:02 AM IST
2023 के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे, 15 सितंबर तक इन राज्यों का भी करेंगे दौरा
x
2500 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं, मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और नौ स्थानों पर वर्किंग वुमेन होस्टल का भी शिलान्यास करेंगे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज से 15 सितंबर तक पांच राज्यों के दौरे पर रहेंगे। 2023 के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। हिंसा पर काबू करने के बाद विश्वास बहाली के लिए इस साल फरवरी में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। वहीं पीएम मोदी असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा भी भी करेंगे।

नस्लीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का दौरा

मई 2023 में नस्लीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मैतेयी बहुल इंफाल के साथ-साथ कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लंबे समय से नस्लीय हिंसा का शिकार रहे मणिपुर में स्थायी शांति की राह को आसान बनाने का काम करेगा। मणिपुर हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद तीन मई 2023 को कुकी और मैतेयी समुदायों के बीच हिंसा शुरू हो गई थी। उसके बाद कुकी समुदायों द्वारा असम से जोड़ने वाले एनएच-दो समेत अन्य सड़क मार्गों को बंद कर दिया गया था।

विपक्ष लंबे समय से प्रधानमंत्री के मणिपुर नहीं जाने को मुद्दा बनाता रहा

विपक्ष लंबे समय से प्रधानमंत्री के मणिपुर नहीं जाने को मुद्दा बनाता रहा है। मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि दिल्ली में कुकी उग्रवादी गुटों ने संस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन पर हस्ताक्षर कर अपनी शिविरों को मैतेयी बहुल इलाकों से दूर करने पर सहमति दे दी। कुकी-जो संगठन ने भी एनएच-दो समेत सभी राजमार्गों को आवाजाही के लिए खोलने पर सहमति दे दी।

एक साथ बैठकर शांति की कोशिश

दोनों समुदायों के साथ अलग-अलग और फिर एक साथ बैठकर शांति की कोशिश पिछले महीने रंग लाई। शांति की दिशा में इन प्रयासों के बाद अब प्रधानमंत्री का दौरा इसे स्थायित्व देने के लिहाज से अहम है। प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर और मैतेयी बहुल इंफाल दोनों को चुनकर यह संदेश दिया गया है कि सरकार दोनों को समान रूप से अहमियत दे रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंफाल में 3600 करोड़ रुपये का, चुड़ा चांदपुर में वे 7300 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेगे। साथ ही 2500 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं, मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और नौ स्थानों पर वर्किंग वुमेन होस्टल का भी शिलान्यास करेंगे।

Next Story